क्षेत्र में अप्रिय घटना होने से जिला पंचायत सदस्य ने नही मनाया अपना जन्मदिन ।




पाटन । खुडमुड़ा में सोनकर परिवार के 4 लोगो की निर्मम हत्या होने से क्षेत्र में शोक का माहौल अभी भी व्याप्त है जिसे देखते हुए क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने अपना जन्मदिन नही मनाया इसके साथ ही ग्राम खुडमुड़ा में जाकर कैंडल जला कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने कहा कि क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने पर पूरा क्षेत्र शोक से भरा हुआ है अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है आज करीब 15 दिनों बाद भी पुलिस के हाथों कोई अहम सुराग नही मिल पा रहा है अगर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने में अक्षम है तो मै शासन प्रशासन से माँग करता हु की इस निर्मम हत्याकांड को सीबीआई के हाथों में सौप देना चाहिए ।
श्री साहू ने अपने 2 माह के मानदेय को मृतक ने बच्चो देने की बात भी कही है ।
इस मौके पर संजय यदु , अध्यक्ष छतीसगढ़ सोनकर समाज शारदा प्रसाद सरपंच पुष्पा धर्मेंद्र सोनकर , चिंतामणि सोनकर संतोष कुमार , गोपीराम , तुलसी राम , होरीलाल ,राजूलाल एवं ग्राम खुडमुड़ा के ग्रामवासी उपस्थित थे ।