मिस इंटरनेशनल कांपीटिशन के लिए हुआ चयन, फिल्मों व विज्ञापनों के लिए मिला ऑफर






दुर्ग। टेलेंट छोटे शहरों के लोगों में नही होता है, इस कथन को दुर्ग के दीपक नगर निवासी मॉडल लम्हा सिंह राजपूत ने झूठा साबित कर दिखाया है। उन्होने फिल्म नगरी मुंबई के लोखंडवाला में आयोजित ब्यूटी कांपीटिशन में
मिस मुंबई ग्लोब इंडिया का खिताब जीतकर देश में दुर्ग का नाम रौशन किया है। इस कांपीटिशन में देशभर से 21 मॉडलों ने हिस्सा लिया था।

वहीं छत्तीसगढ़ से 2 मॉडल प्रतिभागी बने थे। जिनमें मॉडल लम्हा सिंह राजपूत विनर रही। इस उपलब्धि के लिए उनका अप्रैल माह में दुबई में आयोजित मिस इंटरनेशनल कांपीटिशन के लिए चयन किया गया है, वहीं लम्हा को साउथ इंडिया के फिल्म प्रोड्यूसर संजय व रमेश बाबू और मुंबई के सिद्धार्थ शुक्ला के आगामी फिल्मों में ऑफर मिला है, साथ ही वह लक्में व वेबसीरीज के लिए भी
काम करेगी। जिसके लिए वह अगले हफ्ते हैदराबाद रवाना होगी। मॉडल लम्हा
सिंह राजपूत मिस इंडिया कांपीटिशन में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
वह मिस छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर चूकी है। संजय रुंगटा कॉलेज भिलाई में सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त लम्हा सिंह राजपूत ने इस उपलब्धि के लिए माडलिंग के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाले व्यवसायी अमित अग्रवाल के अलावा अपनी मां गिरिजा राजपूत व भाई आलोक सिंह राजपूत को
श्रेय दिया है।
यह बातें मिस मुंबई ग्लोब इंडिया लम्हा सिंह राजपूत ने बुधवार को होटल सूर्या पैलेस धमधानाका में मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान दीपक नगर की वार्ड पार्षद मीना सिंह भी मौजूद थी। उभरती युवा मॉडल लम्हा सिंह राजपूत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मॉडलिंग के लिए केवल खूबसूरत होना ही पर्याप्त नहीं है। अन्य टेलेंटों का होना भी जरुरी है। जिसके आधार पर जजेस पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतिभागियों का चयन करते है। मॉडलिंग व फिल्म इंडस्ट्रीज में कैरियर तलाशने में सक्रिय लम्हा सिंह राजपूत का कहना है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाए है।
युवाओं को प्रोत्साहित करने यहां अकेडमी खोलने की आवश्यकता है। अकेडमी के अभाव में छत्तीसगढ़ के लोग ट्रेनिंग के लिए बाहर जाते है। अकेडमी होने से यही युवाओं को पर्याप्त अवसर मिलेंगे।
प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता- पार्षद मीना
मॉडल लम्हा सिंह राजपूत की मार्गदर्शक पार्षद मीना सिंह ने कहा कि मॉडलिंग को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में उत्साह है। लेकिन यहां युवाओं को पर्याप्त प्रोत्साहन व मंच नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनकी प्रतिभाएं यही दबकर रह जा रही है। प्रतिभाओं को निखारने की हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए मैं लम्हा सिंह जैसे मॉडल को प्रोत्साहन दे रही हूं। क्योंकि ऐसे प्रतिभाएं देश का गौरव है।