JwalaExpressJwalaExpress

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    What's Hot

    राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करना पड़ेगा भारी? गहलोत सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी ये चेतावनी

    March 29, 2023

    कर्नाटक विधानसभा चुनावों की आज होगी घोषणा, सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC

    March 29, 2023

    जोगी कांग्रेस से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह थामेंगे कांग्रेस का हाथ?

    March 29, 2023
    Facebook Twitter Instagram
    Facebook Twitter Instagram Vimeo
    JwalaExpress JwalaExpress
    Subscribe Login
    • होम
    • छत्तीसगढ़
    • देश-विदेश
    • राजनीति
    • क्राइम
    • खेल
    • मनोरंजन
    • व्यापार
    • जरा हटके
    • विविध
      • गृह लक्ष्मी
      • धर्म
      • शिक्षा
      • स्वास्थ्य
      • पर्यटन
    • E-Paper
    JwalaExpressJwalaExpress
    Home»blog»कोराना काल में गरीब एवं जरुरत मंद परिवारों को दी गई प्राथमिकता
    blog

    कोराना काल में गरीब एवं जरुरत मंद परिवारों को दी गई प्राथमिकता

    Jwala Express NewsBy Jwala Express NewsJanuary 6, 2021No Comments9 Mins Read


    दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निर्वाचित परिषद के एक वर्ष का कार्यकाल लगभग कोरोना काल के रुप में व्यतित हुआ है। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा अपने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुये जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री डाॅ0 शिव कुमार डहरिया एवं विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में कोरोना काल के समय पूरे प्रदेश में गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को राशन व अन्य खाद्य सामग्री की सहायता उपलब्ध कराने सर्वप्रथम नगर निगम दुर्ग द्वारा पहल किया गया।

    इस कार्य की उपयोगिता एवं महत्व को देखते हुये राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में लागू किया गया । महापौर जी के शपथ ग्रहण करने के एक माह बाद प्रदेश में कोरोना का कहर प्रारंभ हो गया ।

    इस दौरान विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में महापौर जी के मार्गदर्शन में महापौर परिषद एवं वार्ड पार्षदों के सहयोग से महापौर एवं पार्षद निधि अंतर्गत कुल राशि रु0 1.70 करोड़ व्यय कर 48,450 राशन पैकेट का वितरण जरुरतमंद परिवारों को किया गया । इसके साथ ही नगर निगम द्वारा स्थापित कोरोना रिलिफ फंड में निगम के अधिकारी कर्मचारियो एवं विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त सहयोग राशि रु0 18.93 लाख का उपयोग करते हुये 3400 गरीब परिवारों को राशन वितरण के साथ-साथ निराश्रित एवं जरुरत मंद परिवारों को भोजन का भी वितरण किया गया। शहर के व्यवसायिक, क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र और स्लम बस्तियों में सिकर मशीन, फायरब्रिगेड, और ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से 6000 लीटर सोडियम हाईपो क्लोराईड सेनिटाईजर का छिड़काव कर जनता को संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया।

    इस कार्य में वार्ड पार्षदों की मदद से बेघरबार, और गरीब लोगों को अनाज व राशन तक पहुॅचाया गया । साथ ही पार्षदों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की गई।
    महापौर बाकलीवाल के सूझबूझ से उन्होनें नागरिक सुविधाओं और मूलभूत आवश्यकताओं पर अपना ध्यान के्रन्द्रित कर कार्यो को मूर्त रुप दिये। सबसे पहले वे जनता की स्वच्छता की बात करें तो महापौर जी के कार्यकाल में शहर के जिन बड़े नालों की सफाई पर पिछले बार लाखों रुपये खर्च किये गये।

    वहीं महापौर के निर्देशन में शंकर नाला, केलाबाड़ी नाला, कसारीडीह नाला, गिरधारी नााला, मालवीयनगर नाला, शक्ति नगर नाला, पोटिया नाला, बोरसी नाला, कादम्बरी नगर नाला, विद्युत नगर नाला कुल 26.5 किलोमीटर की सफाई निगम ने अपने स्वयं के संसाधान से बिना पैसा खर्च कर पूरा किया है। शहर के सभी 60 वार्डो में लगभग 46,520 किलोमीटर नालियाॅ स्थापित है जिसे भी महापौर के मार्गदर्शन में निगम के संसाधन व मेनपावर से साफ-सफाई करायी गयी। आज भी सभी नालियों में निरंतर साफ-सफाई करायी जा रही है।


    दुर्ग शहर की जनता वर्ष 2019 से लेकर अब तक शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों से परेशान थे, और कुत्ते काटने की समस्या से जूझ रहा था। महापौर बाकलीवाल के कार्यकाल में उनके मार्गदर्शन में निदान 1100 से प्राप्त 615 शिकायतों का निराकरण कुत्तों का बधियाकरण कार्य प्रारंभ कर किया गया।

    अब तक शहर के कुल 1638 कुत्तों का बधियाकरण किया गया। इसी के साथ
    इस कड़ी में विधायक और महापौर के मार्गदर्शन में 50 साल से भी ऊपर स्थापित शहर का मुख्य बाजार हटरी बाजार में पर्व विशेष सहित अन्य समय में अधिक संख्या में भीड़-भाड़ रहती है एैसे जगह पर कभी भी नागरिक प्रसाधन की बेहतर व्यवस्था नहीं था। परन्तु महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्राथकिमता के आधार पर हटरी बाजार आने वाले लोगों के लिए पुराना प्रसाधन का बेहतर जीर्णोद्वार कर निर्माण कराया गया ।
    दुर्ग शहर में पानी सप्लाई की हमेशा समस्या होती थी। कभी मोटर पंप जल जाता था कभी ट्रांसफारमर काम नहीं करता था, कभी एक ही मोटर पंप चालू रहता था।

    इस समस्या को हल करते हुये महापौर धीरज बाकलीवाल ने सबसे पहले 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के बंद 4 मोटर पंप की मरम्मत कर चालू कराया गया।

    शिवनाथ नदी इंटेकवेल की बंद 3 मोटर पंप को भी चालू कराया गया। फिल्टर प्लांट में लगे मेन पेनल बोर्ड काफी जीर्णशीर्ण हो गया था बार-बार मोटर पंप बंद होता था शहर वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता था इसके लिए नया मेन पेनल बोर्ड लगाया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पानी की व्यवस्था करने 3,42,446 रु0 की लागत से 1 एच पी, 2 एच पी, 3 एच पी, और 5 एच पी सबमर्शिबल पंप की व्यवस्था की गई ।
    इसके अलावा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 9 करोड़ 82 लाख, 17 हजार 469 रु0 खर्च कर एमल, ब्लीचिंग, पाईप फिटिंग्स सामाना, मशीनरी सामग्री, बोरिंग का सामान, पाइप लीकेज रिपेयरिंग का सामाना, मोटर पंप रिवाईडिंग व रिपेयरिंग का कार्य, डीजल आयल की खरीदी, उच्च स्तरीय पानी टंकी की सफाई और बोर की सफाई कार्य पर व्यय किया गया ।  
    महापौर बाकलीवाल के जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये। इसके अंतर्गत अधोसंरचना में विकास कार्य कराया गया। पुलगांव में गौठान का निर्माण, पौनी पसारी योजना का क्रियान्वयन किया गया। लोक कला मार्ग का निर्माण कराया गया।

    ठगड़ाबांध का सौदर्यीकरण कार्य प्रारंभ की गई। शंकर नाला में कार्य आदेश जारी की गई। तालाबों की सफाई और गहरीकरण, वार्डो में संधारण कार्य के साथ नाकाबिहार सुविधा में बढ़ोतरी की गई। शहर विधायक की अनुशंसा पर वार्डो में मूलभूत सुविधा के लिए 10 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई ।

    पुलगांव में वन विभाग डिपो के पीछे 5 एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर 40 लाख की लागत से 300 गौवंश की देखभाल करने गौठान का निर्माण किया गया। राज्य शासन की योजना अनुसार बढ़ई, लोहार, प्लंबर, पटवा आदि व्यवसाय वालों के लिए शीतला बाजार सिविल लाईन में नया शेड का निर्माण, महात्मा गांधी मार्केट का उन्नयन कार्य एवं पार्किंग का निमा्रण स्वीकृत किया गया है।

    आम जनता के आमाद प्रमोद केन्द्र के रुप में ठगड़बांध सौदर्यीकरण का कार्य 13.49 करोड़ की लागत से कार्य प्रारंभ किया गया है। शंकर नाला के 11 किलोमीटर लम्बाई से बचे 7 किलोमीटर नाला निर्माण का कार्य 16.47 करोड़ का कार्य आदेश जारी किया गया। निर्माण कार्य से पूर्व सीमांकन कराकर अतिक्रमणों को हटाया गया।

    नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत 10 वर्ष बाद 6.50 एकड़ की शक्ति नगर तालाब की सफाई और गहरीकरण करायी गयी। पूर्व परिषद के कार्यकाल में प्रारंभ कियके गये नौकाविहार में जनता के मनोरंजन हेतु अतिरिक्त सुविधाएॅ बढ़ाई गई ।
    एक वर्ष के विकास कार्यो में लोक कला मार्ग का निर्माण छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को उल्लेखित करते हुये किया गया। वहीं कोविड महामारी के दौरान जरुरतमंदों की मदद उन्हें 5770 पैकेट राशन का वितरण पार्षद निधि से किया गया। जिससे 3400 गरीब परिवारों को लाभ पहुॅचाया गया।

    महापौर ने नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत आम जनता को पर्यावरण की सुरक्षा प्रदान करने जिला सेनानी, नगर सेना मैदान, विघुत नगर बोरसी में लगभग 7000 पौधा रोपा गया। पहलीबार विधायक और महापौर के निर्देशन में निगम द्वारा राजेन्द्र पार्क में फ्लावर शो का आयोजन किया गया ।

    निगम द्वारा नहरु नगर चैक से मिनीमाता चैक तक और ग्रीन चैक से श्रीशिवम माॅल तक काली मिट्टी एवं खाद डालकर कनेर, बोगन विलिया, चम्पा, माॅलश्री, जैसे आर्कषक पौधे डिवाईडरों में लगाया गया ।
    शहर में विकास कार्य के तहत् 1 जनवरी 2020 की स्थिति में मोर जमीन मोर मकान के तहत् 808 मकान थे।

    नई परिषद ने 942 आवासों का निर्माण कराया। शासन द्वारा 1618 आवासों का लक्ष्य निगम को दिया गया है। निगम द्वारा अब तक 1750 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार मोर मकान -मोर चिन्हारी योजना के तहत् बोरसी में 486 गणपति बिहार पुलगांव में 516, सरस्वती नगर में 638, कुल 1640 स्वीकृत आवास में से 1534 प्रगतिरत है । जिसमें से 276 आवास पूर्ण कर ठगड़ाबांध के हितग्राहियों को आबंटित किया गया है।

    इसके अलावा गत वर्ष 2020 में गोधन न्याय योजना अंतर्गत विभिन्न कार्य कराया गया। इसमें हरेली के दिन से गोबर खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया । 250 पशुपालको से गोबर खरीदी कर 15,10152 रुपये का लाभ दिया गया। अब तक 40175 गोबर से दिये बनाकर 1,20,525 रु0 का बेचा गया। इसके अलावा समूह की महिलाओं ने कुल 13430 किलोग्राम गोबर से 4250 नग लकड़ियों का निर्माण किया गया है।
    वर्तमान परिषद के द्वारा विधायक निधि के 10-10 लाख की लागत से शासकीय लाख की लागत से ट्यूबलर पोल लगाकर प्रकाश व्यवस्था किया गया। सतरुपा शीतला मंदिर परिसर में, महाराजा चैक में हाई मास्क अम्ब्रेला टावर स्थापित कर प्रकाश की व्यवस्था की गई ।

    गौरव पथ एवं प्रमुख चैक चैराहों में 110 वाॅट के 200 नगर एलईडी लाईट स्थापना का कार्य किया गया। वहीं एक वर्ष में स्थापित किये गये नये विद्युत खम्बों में 800 नग स्ट्रीट लाईट सेट स्थापित किया गया।
    इस वित्तीय वर्ष में निगम के राजस्व का डिमांड 15 करोड़ 82 लाख के स्थान पर अब डिमांड 16 करोड़ 37 लाख रुपये किया गया। निगम का राजस्व बढ़ाने गंजमंडी काम्लेक्स और जलगृह काम्पलेक्स के 118 दुकानों के विरुद्ध 15 दुकानों को आबंटित करने आफर आमंत्रण प्राप्त कर लिया गया है।
    माननीय महापौर जी के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रस्तावित विकास और निर्माण कार्यो में कंपोजिट बिल्डिंग एवं आक्सीजोन का निर्माण 40 एकड़ शासकीय रिक्त भूमि पर प्रस्तावित है। इसके लिए मुख्यमंत्री महोदय छ0ग0 शासन एवं जिला प्रशासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इसके अलावा 1815.00 लाख की लागत से गंजपारा चैक से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग, गौरव पथ मार्ग से उतई तिराहा से गांधी पुतला, पटरीपार के वार्डो तथा बोरसी, पोटिया क्षेत्र के जलभराव के निदान एवं निस्तारी पानी के निदान हेतु नाला और नाली निर्माण प्रस्तावित है ।
    इसके अलावा कचरा परिवहन एवं प्रबंधन कार्य के लिए 10 वर्ष से अधिक पुराने 2 नग जेसीबी वाहन के स्थान पर नया जेसीबी के साथ-साथ टाटा एस एवं ट्रेक्टर ट्राली क्रय प्रस्तावित किया गया ह। इसके साथ ही 341 लाख की लागत से कम्पोस्ट टांका एवं शेड निर्माण, 2 नगर जेसीबी क्रय, एफएसटीपी निर्माण कार्य, 10 नग टाटा एस, और 2 नग ट्रेक्टर एवं हाइड्रोलिक ट्राली क्रय प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यो में उरला एवं सिकोला में गौठान निर्माण, डेयरी व्यवस्थापन हेतु उरला में गोकुल नगर निर्माण, विभिन्न खेल परिसर निर्माण, तालाबों का संरक्षण एवं सौदर्यीकरण तथा राजेन्द्र पार्क के पीछे चैपाटी निर्माण कार्य इस परिषद की प्रस्तावित कार्य हैं ।

    महापौर द्वारा महापौर परिषद, पक्ष-विपक्ष के समस्त पार्षदगण, व आयुक्त, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समस्त कामगार तथा स्वच्छता दीदीयों तथा आम जनता के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये भविष्य में शहर के विकास एवं जनता को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए इसी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा की गई ।

    Previous Articleएक साल में एक ढेला तक नहीं लाने वाले महापौर, पूर्व स्वीकृत कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रहे-अजय वर्मा
    Next Article नरवा के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की स्थिति देखने पहुचे कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे
    Jwala Express News

    Related Posts

    राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करना पड़ेगा भारी? गहलोत सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी ये चेतावनी

    March 29, 2023

    कर्नाटक विधानसभा चुनावों की आज होगी घोषणा, सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC

    March 29, 2023

    जोगी कांग्रेस से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह थामेंगे कांग्रेस का हाथ?

    March 29, 2023

    दहशत मचाने वाला बाघ कैसे हुआ पिंजरे में कैद, हमला कर दो लोगों की ले ली थी जान

    March 29, 2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    CG Live Budget
    https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc
    RO-12338/99
    RO-12338/99
    Ro No. 12294/99
    Ro No. 12276/48
    Ro No. 12276/48
    संपादक

    ज्वाला प्रसाद अग्रवाल

    www.jwalaexpress.com
    एड्रेस :
    वार्ड क्रमांक 27, झूलेलाल मंदिर के पीछे ,
    सिंधी कॉलोनी , दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) पिन कोड - 491001

    मोबाइल : 9993590905, 7000489995
    ई-मेल  : jwalaexpress@gmail.com

    हमारे बारे में
    ज्वाला एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है व साप्ताहिक न्यूज पेपर जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। इसके साथ ही हम महत्वपूर्ण खबरों को अपने पाठकों तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
    सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • Home
    • Politics
    • Business
    • Technology
    • Buy Now
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

    Sign In or Register

    Welcome Back!

    Login to your account below.

    Lost password?