CSP स्कॉड ने फिर पकड़ा पीडीएस चावल से भरा हुआ ट्रक ।
दुर्ग/ दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला फिर एक बार अवैध कारोबार करने वालों पर लगाम लगाने लगे ।
सीएसपी स्कॉड ने देर रात मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक ट्रक को रोककर उसकी जानकारी ली जिसमे पीडीएस चावल भरा हुआ था ऐसा सुत्रों से प्राप्त हुआ था।
मौके पर चालक के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।जिस पर सीएसपी स्कॉड ने चावल से भरे ट्रक को मोहन नगर थाना ले आए।
मोहन नगर थाने के द्वारा की जा रही है विधिक कार्यवाही मोहन नगर थाना पुलिस https://jwalaexpress.com/6302/






