दुर्ग/ प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा में 1 दिन 13 जनवरी को प्रदेश सरकार के द्वारा अन्नदाता किसान भाइयों के साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना तय किया गया है।







इसी कड़ी में दुर्ग शहर विधानसभा में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हिंदी भवन के सामने आयोजित किया गया है जिसकी तैयारी हेतु आज जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी जिला भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर भाजपा जिला शहर विधानसभा धरना कार्यक्रम के सह प्रभारी अजय वर्मा उपस्थित थे ।
आयोजित बैठक में उपस्थित नेताओं के द्वारा शहर के भारतीय जनता पार्टी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं पार्षदों को आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर उनसे सुझाव लेकर एवं दिशा निर्देश जारी किया गया।
आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के
जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एवं सह प्रभारी नितिन नवीन के द्वारा प्रदेश नेतृत्व को आगामी विधानसभा की चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से तैयार रहने को दिशा निर्देश दिया था ।
जिसमें बहुत से कार्यक्रम तय किए गए हैं उन्हीं कार्यक्रमों में से एक प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा अन्नदाता भाइयों के साथ की गई वादाखिलाफी के विरोध में या धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना है और इस धरना प्रदर्शन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से एक निश्चित रणनीति और दायित्व के निर्धारण के हिसाब से सफल बनाना है
तमेर ने कहा वर्तमान में सबसे विकराल समस्या के रूप में अन्नदाता भाइयों के साथ छल है ।
आयोजित बैठक में मीडिया प्रभारी एवं मंडल भाजपा अध्यक्ष सतीश समर्थ जिला कार्यालय प्रभारी मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी विनायक नातू मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ,नरेंद्र बंजारे बानी सोनी डॉक्टर देव नारायण तांडी, संजय सिंह, नितेश साहू मीडिया प्रभारी राजा महोबिया गौरव शर्मा, शिवेंद्र परिहार ,मनीष साहू, राकेश भारती साहू काशीराम, ओम प्रकाश सेन, राजेश कुमार उपस्थित रहे।