स्वास्थ्य प्रभारी ने महिला स्व सहायता समूहों की ली बैठक



दुर्ग / निगम स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने आज शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत् शहर की 21 सामुदायिक शौचालयों का देख-रेख करने वाली महिला स्व सहायता समूहों की बैठक लेकर कहा महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर को स्वच्छ करना है । कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आप लोगों को शौचालयों की जिम्मेदारी दी गई है। अब आपकी जवाबदारी है कि जिसे-जिसे, जहाॅ-जहाॅ सामुदायिक शौचालय का काम मिला है वहाॅ-वहाॅ वे नियमानुसार और अनुबंध के अनुसार पूरी सुविधा और व्यवस्था बनाकर रखे ।
उन्होनें कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है और सफाई में दुर्ग निगम को अव्वल लाना है इसके लिए आप सभी अच्छे से स्वच्छता माप दण्डों के अनुरुप शौचालयों में साफ-सफाई रखेगें। बैठक में पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के अलावा महिला स्व-सहायता समूह के सभी संचालक उपस्थित थे ।