रायपुर, सड्डू स्थितअविनाश कैपिटल होम्स में अविनाश ग्रुप द्वारा 2 दिन का प्रोग्राम रखा गया था 23 और 24 को जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस gameऔर फैशन शो प्रोग्राम आयोजित हुआ,जिसमें सैंकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस फैशन शो में रिलीजन लुक में आना था जिसकी फर्स्ट विनर गजाला खान हुई, साथ ही साथ म्यूजिकल चेयर रेस गेम का भी आयोजन हुआ, जिसे लोगों ने सराहा,आप को बतादें गजाला खान पहले भी छत्तीसगढ़सुपर ब्यूटीफुल women’s का खिताब जीत चुकी है,गजाला खान पॉलिटिशन भी हैं, जो छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।
इस आयोजन कालोनी वाशियों के साथ साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहें।





