पाटन । ग्राम पतोरा में अवैध प्लाटिंग की निरीक्षण करने राजस्व के अधिकारी सोमवार को पतोरा पहुँचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन विनय पोयाम एव तहसीलदार पाटन अनुभव शर्मा निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ पर अवैध प्लाटिंग करने वाले 4 लोगो को नोटिश दिया गया है जिस पर अवैध प्लाटिंग करने वाले को समझाईश दिया गया है लगे हुए बोर्ड को हटाने के निर्देश दिया गया है हटाते नही जाने पर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करते हुए हटाते जाने की बात दी गई है जिसके लिए 2 दिनों का समय तय किया गया है ।






तहसीलदार पाटन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है 4 लोगो को नोटिश दिया गया है जिस पर समय सीमा भी तय की गई है 2 दिनों के बाद राजस्व विभाग कार्यवाही करेगा । अवैध प्लाटिंग के खिलाफ राजस्व विभाग सख्त कार्यवाही करेगी ।