अंचल पाण्डेय / पाटन । गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री रविंद्र चौबे ने पाटन थाना प्रभारी का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है जिसमे पूरे दुर्ग जिले के थाने में से थाना पाटन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिसमे थाना पाटन में अपराध निकाल लंबित मामले का निराकरण करने गंभीर मामलों का जल्द निराकरण करने , प्रतिबंधात्मक एवं लघुअधिनियम की कार्यवाही करने पर 26 जनवरी के अवसर पर थाना पाटन प्रभारी शिवानंद तिवारी को सम्मानित किया गया ।


