दुर्ग दीपक नगर में निरंकर सतसंग भवन के सामने 6.40 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का फीता काटकर लोकर्पण विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर उन्होनें बस्ती के कुपोषित बच्चों को सुपोषण सामग्री की टोकना व प्रोटिन का वितरण किये ।




सड़क किनारे कचरा फेक गंदगी करने पर जलाराम, हीरो होंडा, सहित 11 लोगों पर जुर्माना लगाया निगम ने
इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा महिला एवं बाल विकास प्रभारी की मांग पर शहर में 155 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का पूरा प्रयास किया जावेगा। किसी भी वार्ड में किराये पर आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित नहीं होगा। उन्होनें कहा छोटे बच्चों का शिक्षा उनके घर से शुरु होता है और आंगनबाड़ी केन्द्र उनका घर है।
आंगनबाड़ी केन्द्र में कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं की देख-भाल किया जाता है जिसे बेहतर ढंग से करें । लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दीपक नगर के कुपोषित बच्चों को सुपोषण सामग्री का टोकना व प्रोटिन प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा रेड्डी टू ईट से बनाये गये खाद्य सामग्री का अवलोकन किया गया।
छ.ग. में सबसे पहले, दुर्ग निगम पुनःओडीएफ प्लस–प्लस घोषित
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास प्रभारी जमुना साहू, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, वार्ड पार्षद मीना सिंग, पार्षद विजयेन्द्र भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रचिता नायडू, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन, जगमोहन ढीमर, पूर्व पार्षद अलताफ अहमद, विजय जलकारे, राजकुमार पाली, प्रकाश भारद्वाज, सहित आंगनबाड़ी कार्यकता, सहायिका तथा वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।