ग्राम बोरिद में लगातार अवैध शराब की शिकायत पर एसडीओपी पाटन पहुँचे बोरिद ।




पाटन । बोरिद में लगातार अवैध शराब बेचने की शिकायत मिलने पर पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरेपुंजे शनिवार को ग्राम बोरिद पहुँचे जहां पर ग्रामवासियों के साथ रूबरू हुए , ग्राम बोरिद में लगातार अवैध शराब बेचने की शिकायत पर इस पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई थी जिसके लिए रूपरेखा तैयार की गई है ।
अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे ने कहा कि अवैध शराब बेचने वाले के ऊपर पहले भी कार्यवाही की गई है और आगे भी कार्यवाही की जाएगी ,गांव वाले कि सहयोग से हम पूर्ण शराब बंदी करवा सकते पुलिस अपने स्तर पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन इसके साथ आप सभी का सहयोग भी महत्वपूर्ण होगा ,अवैध शराब बेचते हुए कोई भी दिखा तो आप तुरंत पुलिस को सूचित कीजिये जिस में आपका नाम गोपनीय रहा जाएगा किसी भी व्यक्ति के द्वारा 3 से अधिक मामले दर्ज होने पर उनका नाम निगरानी गुंडा बदमाश की श्रेणी में जोड़ दिया जाएगा जिस पर अभी पुलिस काम कर रही है 2 लोगो का नाम वर्तमान में अभी थाने में नाम दर्ज है ।
श्री राव ने गाँव मे चल रही गतिविधियों का भी हाल जाना बाहर से आये हुए लोगो की एक रजिस्टर मेंटेन करने की हिदायत कोटवार को दी गई गाँव मे चोरी जैसे खेतो में लगे सोलर पैनल ,मोटर पंप बिजकी की तार की चोरी पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है।
इस मौके पर थाना प्रभारी पाटन शिवानंद तिवारी सरपंच कोहिनूर बंछोर ,उपसरपंच राजू वर्मा भूपत वर्मा, खोरबाहरा वर्मा , राजेंद्र वर्मा संतोष घिरवानी पुलिस स्वसेविका में मनीषा वर्मा कुंती वर्मा आशा वर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।