दुर्ग/ केन्द्र सरकार व्दारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ पूर्व महापौर आर.एन.वर्मा ने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार व्दारा प्रस्तुत यह बजट 5 राज्यों में होने वाली चुनावों में राजनैतिक लाभ को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है आम जनता की हितों से इस बजट का कोई लेना देना नहीं है।






विगत 6 वर्षो से मोदी सरकार व्दारा हर साल बजट बनाकर ढ़िंढोरा पीटा जाता है कि उनके व्दारा प्रस्तुत किया गया बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला जन भावनाओं के अनुरूप,गतिशील,सर्वसमावेशी है, मगर देखने में आया है कि बजट वास्तविकता से कोसों दूर हवा हवाई ही साबित हुआ है। विगत 6 वर्षो में आम आदमी का ना ही अच्छा दिन आया, ना बेरोजगारी दूर हुआ, ना मंहगाई कम हुआ, ना भ्रष्टाअचार मिटा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ता ही गया। देश की लोकउपक्रमों को बेचकर,पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली बजट है।