अवैध प्लाटिंग में कार्यवाही का दिखावा,जमीन खरीदी बिक्री अब भी चालू, जिला प्रशासन दे रहा है मौन स्वीकृति
15 वर्षों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेसजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका परिणाम है कि पार्टी संगठन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में राजीव भवन का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया है।



कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने और देश के अन्नदाताओं को बर्बाद करने मोदी सरकार ने बनाए हैं तीन नए कृषि कानून
दुर्ग शहर का वर्षों पुराना कांग्रेस कार्यालय भी अब विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में नया स्वरूप लेकर राजीव भवन के रूप में खड़ा होने जा रहा है। सोमवार को विधायक वोरा कांग्रेसजनों के साथ निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का वर्षों का इंतेज़ार अब खत्म होने जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा भूमिपूजन किए जाने के बाद भव्य राजीव भवन का निर्माण प्रारंभ हो चुका है । कांग्रेस की नीति सदैव जनसेवा की रही है नए भवन से भी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पूरे जोश खरोश से जनता की सेवा करने सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी का आधार स्तंभ बताते हुए नवीन भवन को कार्यकर्ताओं को समर्पित बताया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, नंदू महोबिया सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।