दुर्ग उरला क्षेत्र में लगभग 35एकड़ में अवैध प्लॉटिंग, जिला प्रशासन, तहसीलदार,पटवारी सरक्षण दे रहे है,तो निगम दुर्ग कार्यवाही के लिए सयुक्त टीम का मुंह ताकते बैठी है – सूत्रों से
दुर्ग / नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा के तहत् वारंट नोटिस जारी होने के बाद आज वारंट नोटिस लेकर पहुॅचे निगम की टीम को पांच करदाताओं ने अपना बकाया संपत्तिकर मौके पर ही जमा कराये। निगम की टीम ने आज वारंट नोटिस के आधार पर कुल राशि 2,26,641 रुपये टैक्स की वसूली की है।






अवैध प्लाटिंग में कार्यवाही का दिखावा,जमीन खरीदी बिक्री अब भी चालू, जिला प्रशासन दे रहा है मौन स्वीकृति
निगम का प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंग यादव, सहा राजस्व निरीक्षक निर्मल चंद्राकर, संजय सोनकर, शशीकांत यादव, चैतराम यादव और स्पैरो कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि निगम का राजस्व वसूल करने वाले स्पैरो साॅफटेक कंपनी द्वारा निगम क्षेत्र के 150 से अधिक बड़े बकायादारों की सूची राजस्व विभाग को सौंपा था।
कतुलबोड नक्शे में छेड़छाड़ की जांच जारी,पूंजीपति को फायदा पहुचाने किया गया था छेड़छाड़, जवाला एक्सप्रेस ने किया था खुलासा
जिस पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के द्वारा नियमानुसार वारंट नोटिस जारी किया गया। उसके बाद भी बकायादारों ने बकाया टैक्स जमा नहीं कराया तब आज आयुक्त के निर्देशानुसार 09 बकायादारों के घर निगम का दल अंतिम वारंट नोटिस लेकर पहुॅचे ।
निगम की टीम पहुॅचने पर करदाताओं में औद्योगिक नगर वार्ड 18 के भारत फ्रेब्रिकेशन ने 1,19616 रु0, छ0ग0 इण्ड्रीस्टी के योगेन्द्र जैन ने 41,226 रु0, मनीष कोठारी कोटारी साॅमिल ने 85000 रुपये, वार्ड 13 मोहन नगर के राजेन्द्र कुमार लाखे ने 70,837 रु0, तथा वार्ड 21 के श्रीमती सुधा शुक्ला/राकेश चंद्र शुक्ला ने 29,233 रु0 मौके पर नगद और चेक से जमा कराये।
इस प्रकार से पांच करदाताओं ने 2,26,641 रुपये जमा कराये ।
प्रभारी बाजार अधिकारी ने बताया वारंट नोटिस के आधार पर बकाया टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित किया जाता है। सभी बकायादारों को बकाया टैक्स जमा करने कई बार नोटिस जारी किया गया है बावजूद बकाया टैक्स जमा करने में करदाताओं ने रुचि नहीं लिया।
तब जाकर वारंट नोटिस जारी कर बकाया टैक्स की वसूली आज की गई ।
कल दिनांक 10 फरवरी को वसूली दल मोहन नगर के किरण लाखे, वार्ड 21 के प्रेमराज जैन, वार्ड 14 के बुधलाल यादव, औद्योगिक नगर के प्रवीण कुमार जैन के यहाॅ जाकर वारंट तामिल कर मौके पर बकाया टैक्स की वसूली करेगें । बकायादारों से अनुरोध है कि कुर्की आदि की कार्यवाही से बचें, अपना बकाया टैक्स अवश्य जमा करायें ।