मुख्यमंत्री के सुपुत्र सहित ओएसडी आशीष वर्मा होंगे शामिल ।






पाटन । दुर्ग पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत एक पहल की जा रही है जिस पर जियो खुल के नशा मुक्ति अभियान ।
इस अभियान की शुरुआत पाटन स्थित नवीन बस स्टैंड में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम पाटन पुलिस द्वारा आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल , मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ,उपस्थित रहेंगे ।
दुर्ग उरला क्षेत्र में लगभग 35एकड़ में अवैध प्लॉटिंग, जिला प्रशासन, तहसीलदार,पटवारी सरक्षण दे रहे है,तो निगम दुर्ग कार्यवाही के लिए सयुक्त टीम का मुंह ताकते बैठी है – सूत्रों से