रेनोवेशन के तहत् 22 को 4 फिल्टरों का बदला जाएगा वाल्व…..






दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में रिनोवेशन कार्य के तहत् 22 फरवरी को फिल्टर प्लांट के 4 वाल्व को बदलने का कार्य किया जाएगा । जल गृह विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार के दिन सुबह के समय पूरे शहर में जल प्रदाय करने के बाद पूरा फिल्टर प्लांट को बंद कर वाल्व बदलने का कार्य पूरा किया जा सकेगा । जिसके कारण 22 फरवरी सोमवार को शाम के समय और 23 फरवरी मंगलवार को सुबह के समय पूरे शहर में जल प्रदाय प्रभावित रहेगी ।
आउटर क्षेत्र के नए पानी टंकियों उरला, बघेरा कातुलबोर्ड, बोरसी, पोटिया क्षेत्र में पानी टंकियों से पानी की सप्लाई होगी। इन क्षेत्रों में जल प्रदाय प्रभावित नहीं रहेगी । प्रभावित क्षेत्रों में मांग और आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी ।
शहर में शंकर नगर पानी टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्र, शक्ति नगर पानी टंकी से सप्लाई किए जाने वाले क्षेत्र, दीपक नगर पानी टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्र, 11 एम एल डी फिल्टर प्लांट शनिचरी बाजार पानी टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्र, और तितुरडीह पानी टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेगा ।
आम जनता से अपील है कि वे जब नल खुले तो आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण कर लें । नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन खेद व्यक्त जताया ।