पाटन । मंगलवार को पाटन के कॉंग्रेसियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया लगातर पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने पर मंगलवार की शाम पाटन के कांग्रेसियों ने पाटन स्थित आत्मानद चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला कर बढ़ती महंगाई पर विरोध प्रदर्शन किया ।
शाम करीब 4 बजे पाटन विकासखण्ड के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता बस स्टैंड पाटन से में जुटे बढ़ी सख्या में कार्यकताओं ने पाटन भ्रमण करते हुए नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए ,अंतिम में आत्मानद चौक में आकर प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ते हुए रसोई गैस पेट्रोल डीजल के विरोध में पुतला दहन किया गया ।






इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष महेद्र वर्मा , नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त देवांगन , विधायक प्रतिनिधि तरुण बिजौर , युवा अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला , जनपद सदस्य रमन टिकरिया , सत्या साहू , आदित्य तिवारी , नीरज सोनी भविष्य जैन मनोज कुर्रे ,भागवत बंछोर , परस साहू ,उमाशंकर छोटू बघेल सोहन बघेल एवं बड़ी संख्या मर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।