छ.ग.के मुखिया भूपेश बघेल जी व्दारा प्रस्तुत बजट जनकल्याणकारी व जनहितकारी बजट हैं। बजट मुख्य रूप से ‘‘गढबो नवा छत्तीसगढ’’ के मूल मंत्र को समाहित करते हुए भावनाओं को आगे बढाते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में नई उंचाइयों पर ले जाने वाला है।






जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महापौर आर एन वर्मा ने बजट को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा है कि यह बजट राज्य के किसानों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की समृद्धि के साथ-साथ सूदूर दुर्गम क्षेत्र के गांवों में भी बेहतर मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नये आयाम स्थापित करनेवाला साबित होगा, साथ ही साथ ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार एवम् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गो के कल्याण तथा महिलाओं एवं बच्चों के सर्वागीण विकास, युवाओं को रोजगार एवं उद्वमिता के नवीन अवसरों के सृजन, ग्राम विकास के लिए ग्रामीण एवं शहरी अधोसरंचना को तेजी से विकसित करने तथा जनता के लिए संवेदनशील प्रशासन की भावना के साथ प्रदेश के लोगों को समर्पित करनेवाला बजट है।