जेसीआई के जोन 9 के ऑफिसरों की ट्रेनिंग के लिए रायपुर के VW Canyon में आयोजित LOTS की मैराथन मिटींग में जेसीआई दुर्ग-भिलाई के आयोजित हौसलों की उड़ान २०२० को मिला अवार्ड। संस्था के अध्यक्ष जेसी रजनीश जायसवाल ने बताया कि जेसीआई दुर्ग-भिलाई विगत १० वर्षो से “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा जेसी सप्ताह धूप 2020 का 9 से 15 सितंबर २०२० के बीच सम्पन्न हुआ था। जेसीआई दुर्ग-भिलाई की पहचान बन चुके ट्रेनिंग कार्यक्रम “हौसलों की उड़ान” के दौरान विभिन स्कूलों में बच्चों को सही कैरियर चुनने में मदद करने के लिए कार्यशालो के माधयम से प्रेतरित किया जाता है। वर्ष २०२० में छत्तीसगढ़ की 28 प्रतिष्ठित विद्यालयों में 40 कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से 8000 बच्चों के साथ उनके अध्यापकगण तथा अभिभावकों तक इस कार्यशाला का फायदा पहुँचाया गया।



इस मुहिम में जेसीआई दुर्ग-भिलाई के 40 ट्रेनरों की 10 टीम बनाई गई जिनका भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम को “इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकार्ड्स” नामक संस्था द्वारा भी नवाजा गया है।
संस्था वरिष्ठ सदस्य जेसी अनिल बल्लेवार ने बताया कि कोविड 19 की वजह से सारी कार्यशालो का आयोजन सामाजिक दूरी बनाते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किया गया है जो हमारे लिए किसी चुनौती से कम न था। लेकिन सभी सदस्यों के परस्पर सहयोग से हमने इस चुनोती को भी खुले दिल से स्वीकार किया और इसमें भी हम एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुए। इस मुहिम में जेसीआई दुर्ग-भिलाई के 40 ट्रेनरों की 10 टीम बनाई गई जिनका भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के सचिव जेसी आशीष तेलंग ने बताया कि इस कार्यक्रम की बागडोर जेसी अनिल बल्लेवार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी जेसी कर्मेन्द्र त्यागी, जेसी आशीष तेलंग, जेसी गौतम देशलहरा के साथ साथ मेन्टर जेसी आदित्य राठी, जेसी कामलेश राजा व जेसी योगेश राठी ने बखूबी संभाली है। संस्था के ज़ोन ट्रेनर्स जेसी प्रणय माहेश्वरी, ज़ोन ट्रेनर्स जेसी नीतेश केडिया, जेसीरेट नीतू त्यागी, जेसीरेट मंजू जायसवाल जेसीलेट आरुषी जायसवाल जेसीलेट वान्या अग्रवाल, जेसी संतोष कुमार, जेसी प्रतीक नाहर, जेसी प्रासुक नाहर, जेसी रामदेव टावरी, जेसी अनुभव जैन, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसीरेट अंजलि लखोटिया, जेसीरेट रचना जैन, जेसीरेट नीतू बंसल, जेसीरेट दीक्षा अग्रवाल, जेसीरेट अंजू रूंगटा, जेसीरेट टीना खंडेलवाल, जेसीरेट अम्बालिका अग्रवाल आदि का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी विवेक मालवी शाह एवं पूर्व सचिव जेसी शरद नीतू गर्ग ने बधाइयाँ प्रेषित की