भिलाई। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के तहत आज दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित भिलाई नगर निगम के वार्ड आरक्षण में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया जो कि अब मामला तूल पकड़ रहा है। जिसके लिए स्वयं जिलाधीश ने मीडिया को बाहर रहने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद खुद मीडिया कर्मियों ने यहां पर काफी हल्ला किया । उसके बाद वार्ड आरक्षण में पहुंचे। वार्ड जनप्रतिनिधियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया और कहा कि यहां पर प्रक्रिया नियमानुसार नहीं हो रही है जो कि हर बार होता है । जिसमें जनप्रतिनिधियों को जो सूचना जारी की गई थी ।



उसमें जनप्रतिनिधियों को प्रवेश देने की बात की गई थी। किंतु जब जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो उन्हें प्रवेश देने से जिलाधीश द्वारा स्वयं मना किया गया। जिसे कहीं ना कहीं हुई वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में धांधली होने की पूरी संभावना दर्शाती है जिसका यहां पर खुलकर प्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है स्वयं मीडिया प्रतिनिधि भी इस मामले में अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । जिसमें जिला कलेक्टर सर्वेश्वर बुरे से प्रतिनिधियों की आपसी कहासुनी भी हुई है