दुर्ग/ विधायक महापौर को जन समस्याओं से सरोकार नहीं, गरीबों को अंतिम संस्कार हेतु श्रद्धांजलि योजना का भुगतान तुरंत किया जाए-भाजपा पार्षद दल।
दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं भाजपा पार्षद दल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महापौर जी की रुचि नहीं होने एवं विधायक के लगातार हस्तक्षेप के कारण दुर्ग नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है ,एवं स्थिति यहां तक हो गई है, कि गरीबों को अंतिम संस्कार हेतु मिलने वाली सहायता राशि ₹2000( दो हजार रूपए )का बिल भुगतान विगत 1 माह से नहीं हो रहा है ।साथ ही राशन कार्ड बनाने हेतु निगम को 3 माह से ज्यादा समय लग रहा है, चूंकि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है, अतः लोग राशन कार्ड बनाने के लिए निगम का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं।
भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित गायत्री साहू, काशीराम कोसरे , चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, चमेली साहू , लीना दिनेश देवांगन , मनीष साहू , नरेश तेजवानी , अजीत वैद्य, ओम प्रकाश राकेश सेन, पुष्पा गुलाब वर्मा , शशि द्वारिका साहू , कुमारी साहू एवं हेमा जगदीश शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम दुर्ग विधायक जी के मार्गदर्शन में कंप्यूटर युग से बैलगाड़ी युग की ओर जा रहा है 20 वर्ष पहले राशन कार्ड 3 दिन में बनता था वर्तमान समय में 3 माह के पहले जमा हुए आवेदनों के भी राशन कार्ड आज दिनांक तक नहीं बन पाए हैं।



यह खुल्लम-खुल्ला लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उल्लंघन है।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आगे कहा कि आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के सपने का आधार है, किंतु दुर्ग नगर निगम के द्वारा व्यवस्था नहीं कर पाने के के कारण लोग आयुष्मान कार्ड बनाने दर-दर भटक रहे हैं , भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त से ज्ञापन सौंपकर इन सभी समस्याओं का निराकरण करने को कहा।
आयुक्त ने भाजपा पार्षद दल को शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।