जय व्यापार पैनेल की टीम ने बताई अपनी योजना






जय व्यापार पैनल के पवन बडजात्या, मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबे, प्रहलाद रुंगटा, राजा कांकारिया, राकेश सकलेचा, अनिल बल्लेवार ने बताया की छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के अंतिम दिन पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री पद हेतु दर्शन लाल ठाकवानी ने सभी व्यपारियों से सघन जनसंपर्क करते हुए अपने जय व्यापार पैनल के विजन एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया की मार्केट में मल्टी कार पार्किग एवं अंडरग्राउंड मार्केट के सबवे (वर्षो पुराने तहसीलदारों के आवासों एवं टीबी अस्पताल ) को अन्त्यंत्र का निर्माण कर दुर्ग के बाजार को एक नयी दिशा प्रदान की जा सकती है, इस हेतु पैनेल एवं सरकार के बीच सेतु का कार्य कर व्यपारियो की वर्षो की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा ! इसी कड़ी में सांखला ने बताया जीएसटी के सरलीकरन का प्रयास, डुमरीतराई की तर्ज में होलसेल मार्केट के निर्माण का प्रयास, सभी बजारों को सर्व सुविधायुक्त कर, व्यपारियो हेतु आनलाइन पोर्टल तथा व्यापरियों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन तथा जीएसटी, इनकम टैक्स,फ़ूड सेफ्टी , उधोग , निर्यात,स्टार्टअप, कृषि सम्बंधित किराना सामान में मंडी लायसेंस ख़त्म करवाने हेतु प्रयास, नाप तौल सम्बंधित सील लगवाने पर बैठक कर जिला स्तरीय निर्णय लेना ,गुमास्ता एक्ट की कठनाइयों का जिला स्तरीय स्तर पर निराकरण सहिय ,महिला उधमियो एवं अन्य के लिए लगातार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा !
इसी कड़ी में प्रकाश सांखला ने बताया की पैनल द्वारा एक कार्यलय एवं सेमीनार के लिए हाल का निर्माण तथा व्यापारियों से जुडी समस्याओं के लिए हेल्पडेस्क, व्हाटसअप नंबर,फ़ोन नंबर,एवं ई-मेल जारी किये जायेंगे ! छोटे व्यापारियों के मुद्रा योजना के माध्यम से राष्ट्रीय बैंकों के माध्यम से ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाना इसके साथ सभी व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के साथ मासिक बैठक का आयोजन करना शामिल है ! तहसील स्तर के व्य्पारियों को जिले के कार्यकारिणी में शामिल भी किया जाएगा !