दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के 60 वार्डों में वार्ड पार्षदों की मांग के अनुरूप बहुत जल्द विकास और निर्माण कार्य किया जाएगा इसके लिए महापौर ने आज निगमायुक्त को पत्र लिखकर अधोसंरचना मद में प्राप्त राशि को सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्यों में लगाने के लिए कहा है । उन्होंने बताया राज्य शासन ने नगर पालिक निगम दुर्ग के 60 वार्डो में विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों के लिए अधोसंरचना मद में 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है जिसे पार्षदों की मांग के अनुरूप उनके वार्डों में विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा । इस संबंध में महापौर धीरज बाकलीवाल ने राज्य शासन एवं विधायक अरूण वोरा जी का आभार व्यक्त किया है । इसके अलावा शासन ने नगर पालिक निगम दुर्ग को अनेक वर्गों में विकास कार्य के लिए अलग-अलग मदों में 17 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी है जिसके लिए महापौर ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने निगमायुक्त हरीश मंडावी को पत्र प्रेषित कर कहा है कि 60 वार्डों में विकास कार्य के लिए वार्ड पार्षदों की मांग के अनुरूप समानुपातिक रूप से विभाग अधिकारियों से प्रस्ताव बनवाने का कष्ट करेंगे । मनहरे/जनसंपर्क नगर पालिक निगम दुर्ग





