नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) के घर हुआ था. वैसे, आलिया इंडस्ट्री में सिर्फ अपने दम पर ही खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. आलिया के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं.






किसके प्यार में पागल हैं आलिया?
आलिया भट्ट आज उस मुकाम पर जा पहुंची हैं जहां तक पहुंचने के लिए लोग सिर्फ सपने ही देखते रह जाते हैं. फैंस अभिनेत्री की एक झलक के दीवाने रहते हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि आलिया खुद भी किसी के प्यार में पागल हैं. बता दें कि यहां हम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बात नहीं कर रहे.
दरअसल, आलिया भट्ट को अभिनेता जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) बेहद पसंद हैं. इस बात का खुलासा वह खुद अपने एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं.
आलिया ने बताया था कि जब उन्हें पहली बार अभिनेता जुगल हंसराज को देखते ही प्यार हो गया था. आलिया ने कहा कि उस समय वह सिर्फ 3 साल की थीं.
आलिया के घर पहुंचे थे जुगल
सिर्फ इतना ही नहीं, जब उन्होंने पहली बार जुगल हंसराज को अपने सामने देखा तो उनकी बोलती बंद हो गई थी. उस समय जुगल, महेश भट्ट के साथ फिल्म ‘पापा कहते हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. तभी एक दिन वह महेश भट्ट के साथ उनके साथ आए, जहां उनकी मुलाकात आलिया से हुई.
शर्म से लाल हो गई थीं आलिया
जुगल ने यहां आलिया के लिए ‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही’ गाना गाया. यह सुनकर आलिया शर्म से इतनी लाल हो गईं कि वह तुरंत पर्दे के पीछे छिप गईं. वैसे, जुगल के अलावा आलिया को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रणबीर कपूर पर भी क्रश रह चुका है.
रणबीर कपूर से शादी करने वाली हैं आलिया
गौरतलब है कि आलिया भट्ट पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों ने ही अपने इस रिश्ते को कभी किसी से छिपाकर नहीं रखा.
अब जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.