16,17, 18 मार्च की तिथि भ्रमण के लिए निश्चित।



दुर्ग /प्रदेश के बस्तर क्षेत्र के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र के गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठनों के सफलतापूर्वक निर्वहन किये जा रहे कार्यों के अवलोकन एवं भ्रमण हेतु गौठान भ्रमण का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत जिला सुकमा के गौठान समिति के सदस्य 16 मार्च को, जिला कोंडागांव के गौठान समिति के सदस्य 17 मार्च को एवं जिला दंतेवाड़ा और जिला नारायणपुर के गौठान समिति के सदस्य 18 मार्च को दुर्ग जिले के गौठनों के भ्रमण के लिए आएंगे। गौठान समिति के सदस्य सिकोला, केसरा, बोरेन्दा, कौही, कुर्मीगुण्डरा में गौठान ,मशरूम यूनिट , मिनी राइस मील, सामुदायिक बाड़ी का भ्रमण और सोलर सामुदायिक उदवहन सिंचाई और केचुआ पालन निरीक्षण और बिहान समूह से चर्चा करेंगे।