दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग के आईएचएसडीपी कॉलोनी और बाम्बे अटल आवास में पानी की समस्या को दूर करने दोनों कालोनियों में पानी का टंकी निर्माण का निर्णय आज जलगृह विभाग समिति की बैठक में प्रभारी संजय कोहले ने लिया । समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर पानी टंकी निर्माण के प्रस्ताव पर इस वर्ष के बजट में शामिल करने विस्तार से चर्चा किये । बैठक में वरिष्ठ पार्षद मदन जैन,नरेंद्र बंजारे,भास्कर कुंडले,अमित देवांगन,श्रीमती नजहत परवीन, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, उप– अभियंता राजेन्द्र धबाले, जलकार्य निरीक्षण नारायण सिंह ठाकुर, सहायक ग्रेड 2 छगन लाल साहू उपस्थित थे ।
जलकार्य विभाग प्रभारी संजय कोहले की अध्यक्षता में आयोजित समिति के सदस्यों ने जलकार्य विभाग की वर्ष 2021–22 हेतु प्रस्तावित बजट के संबंध पर चर्चा किया गया । बैठक बताया गया कि शहर में निरंतर कॉलोनी और नगर का विस्तार हो रहा है जिसे देखते हुये IHSDP कालोनी में पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी निर्माण,उरला बॉम्बे आवास में पेयजल व्यव upस्था हेतु नया पानी टंकी का निर्माण कार्य करने हेतु निर्णय लिया गया । उक्त कार्य के लिए बजट में प्रस्ताव रखा गया है तथा राशि की मांग राज्य शासन से की जाएगी।
महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में निगम का बजट जनहितकारी और निगम हित मे प्रस्तुत किये जाने प्रस्त्तााव लाया जा रहाा है । जलगृह विभाग समिति की बैठक में प्रभारी संजय कोहले की अध्यक्षता में बजट प्रस्ताव पर चर्चा कर आवश्यकताओं और मांग को शामिल करने का निर्णय समिति के सदस्यों ने लिया है।



