दुर्ग/ जिला सत्र न्यायालय परिसर बाउंड्रीवाल के समक्ष लगाकर संचालित कर रहें पान ठेला,गुमटी एव अन्य अवैध रूप से कब्ज़ाधारियों को कार्रवाही कर नगर निगम दुर्ग बाजार विभाग एव अतिक्रमण टीम द्वारा लगभग 22 ठेला,गुमटी एव अन्य कब्जा को हटवाया गया।




इस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा,प्रभारी बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान, सहायक बाजार अधिकारी निशांत यादव,शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा के अलावा अतिक्रमण एव बाजार विभाग टीम मौजूद थे।
बिना मास्क लगाए निगम कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों का कटा चालान,खबर का असर
दिया तले अंधेरा, निगम कार्यालय में बिना मास्क लगाए लोगों,आयुक्त ने कड़ाई से लागू करने जारी किया आदेश