दुर्ग/ अवैध रूप से श्रृंखलाबद्ध तरीके से मकान निर्माण कर बेचा जा रहा है आज तक नगर निगम दुर्ग द्वारा किसी भी ऐसे बिल्डर को नोटिस जारी नहीं किया जा रहा है बोरसी क्षेत्र में तो ऐसा लग रहा है कि सभी वैध रूप से श्रृंखलाबद्ध तरीके से मकान निर्माण कर रहे हैं जिन पर क्षेत्र के अतरिक्त भवन अधिकारी माझी कृपा बरसा रहे है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार आजकल कई बिल्डर और जमीन व्यवसाय से जुड़े लोगों भी वैध की जगह अवैध रूप से प्लॉटिंग करना उचित समझकर अवैध प्लॉटिंग का व्यवसाय शुरू कर दिया है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि अधिकारी जब तक अधिकांश अवैध प्लाट की विक्रय नही हो जाता तब तक कोई नोटिस जारी नही करता जैसे ही 80% प्लॉटिंग की विक्रय होने की सूचना सम्बंधित अधिकारी को मिलती है वह नोटिस जारी कर कार्यवाही शुरू करने के लिए खाखा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना देता है और जब तक नोटिस भेजा जाना शुरू हो पाता है अधिकांश लोग अवैध प्लाट खरीद चुके होते है।






खबरों के लिए जुड़े जवाला एक्सप्रेस न्यूज व वेब पोर्टल पर www.jwalaexpress.com
भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के लिए फिर दलालों का सहारा
अवैध प्लॉटिंग पर प्लाट खरीद चुके लोग आज भी दलालों के चक्कर में फंसे हुए हैं कि कब उन्हें भवन निर्माण करने के लिए अनुज्ञा प्राप्त हो पाएगा।
नगर पालिका निगम कालोनाइजरों एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं हुई है
बोरसी क्षेत्र में कई जगहों पर तो कालोनाइजर एक्ट के तहत मामला सामने आया था पर भी अधिकारियों की महेरबानी ने कार्यवाही शुरू करने की बजाए ठंडे बस्ते में मामले को डाल दिया।
दुर्ग निगम के नए आयुक्त पूरा फोकस स्वच्छता अभियान पर लगा रहे है बाकी समस्याओं पर उनका मानना है कि धीरे से पहले दुर्ग शहर को पहले समझ ले फिर आगे चलकर कुछ करेगे। जल्दबाजी में कुछ भी नहीं 20/20 नही पूरा वनडे खेलना चाहते हैं इसके लिए थोड़ा समय लगेगा।
वनडे के इंतजार में अवैध शहर का निर्माण जारी है।
दुर्ग निगम के जाने किस क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वालों से जमीन लेने पर भवन अनुज्ञा की आवश्यकता नहीं होती ऐसा सूत्र बताते हैं ।
जल्द खुलाशा
