दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले की रोकथाम के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने लाकडाउन लगाने की पहल की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को पत्र प्रेषित कर कोरोना महामारी से शहर को निजात दिलाने 7 दिन का पूर्ण लाकडाउन लगाने शीघ्र ही आदेश जारी करने का आग्रह किया गया है।



मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व दुर्ग कलेक्टर को प्रेषित पत्र के माध्यम से महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से दुर्ग शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड एवं वेंटीलेटर की कमी पड़ सकती है। दुर्ग जिले में पिछले 3 दिनों में प्रतिदिन 9 सौ की संख्या में पांजिटिव मरीज़ मिले हैं, वहीं नगर निगम क्षेत्र में लगभग 3 सौ की संख्या में प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। आगामी दिनों में यह संख्या और बढने की चिकित्सको द्वारा संभावनाएं जताई जा रही हैं। जो कि भयावह स्थिति की ओर इंगित करते हैं। मरीजों की अधिकता से अस्पतालों में बैड भी खाली नहीं मिल रहे हैं। ऐसी गंभीर स्थिति के मद्देनजर कोविड-19 वैश्विक महामारी की चैन तोड़ने के लिए दुर्ग शहर में 7 दिन का पूर्ण लाकडाउन किए जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में शीघ्र आदेश प्रसारित कर कोरोना महामारी से दुर्ग शहर को निजात दिलाने में आपका निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।
