दो गुटों में खूनी खेल, थाना घेराव, बलवा-हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

रायपुर। दो गुटों में होली के दिन शुरू हुआ विवाद मंगलवार को खूनी खेल में बदल गया। दो पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू और धारदार हथियार से हमला किया। खमतराई इलाके के डीएम टावर इलाके में हुई घटना में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट आई है।






पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को खमतराई थाने में जमकर हंगामा हुआ। घंटों आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रहवासी थाने के बाहर हंगामा करते रहे। पुलिस ने नौ आरोपितों पर हत्या के प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि होली के दिन उरला इलाके में दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था। फिर होली के दूसरे दिन डीएम टावर के पास दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला भी किया है।
हमले में दोनों गुटों वालों को चोट आई है। पुलिस ने प्रिंस सिंह, विक्रम देवांगन, विवेक सिंह, विकास सिंह, दीपक सोहनी, अमर यादव, राहुल सिंह, कुणाल सिंह, संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विवाद की वजह पुरानी लड़ाई बताई जा रही, जिसके बाद यह मामला सामने आया।