खुर्सीपार पुलिस ने 05 दिन में बच्ची को ढूंढ कर किया परिजन के हवाले
परिजनों ने किया ।






दुर्ग- भिलाई/ होली के एक दिन पहले ट्यूशन के लिए निकली 15 साल की लड़की घर नही लौटी परिजनों का बुरा हाल था..लोकलाज के डर से पहले पुलिस को नही बताया सारी कोशिशो के बावजूद लड़की नही मिली तब दूसरे दिन खुर्सीपार थाने में पिता ने रिपोर्ट दर्ज कगया।
पुलिस ने थाने में पिता की रिपोर्ट पर अप क्र 160/21 धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर व अति पुलिस अधीक्षक(शहर) संजय ध्रुव तथा अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व बालक बालिकाओ से सम्बंधित नोडल अधिकारी प्रज्ञा मेश्राम तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में बालक बालिकाओ से जुड़े संवेदनशील मामलो में त्वरित कार्यवाही के मद्देनजर थाना खुर्सीपार की एक पृथक टीम के द्वारा पतासाजी कर उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना छेत्र में अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद किया गया व आरोपी को भी पकड़ कर लाने में पुलिस सफल रही..! आरोपी की धारा 363,366,376 आईपीसी 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है।
प्रार्थी ने बेटी के वापस मिलने पर बेहद खुशी जाहिर की व पोलिस का धन्यवाद किया है..!
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना खुर्सीपार के निरी सुरेश ध्रुव, उप निरी शिशुपाल चंद्रवंशी व आर.छोटेलाल यादव का विशेष योगदान रहा।