विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री से कोविड बेड बढ़ाने किया आग्रह






दुर्ग जिले में कोविड का अब विकराल रूप सामने आने लगा है ।जिसे देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्ग जिले में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का आग्रह करते हुए पुलगांव स्थित भारती कालेज एवं चंदखुरी स्थित राजीव लोचन आयुर्वेदिक कालेज में भी कोविड केयर सेंटर शुरू करवाने की मांग की। छतीसगढ़ आफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, एवं संजय चौबे की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर विगत वर्ष तैयार की गई ट्रेन की बोगी भी दुर्ग लाने की पहल करने का आग्रह किया है। वोरा ने कहा कि प्रशासन अपनी पूरी ताकत एवं मुस्तैदी के साथ व्यवस्था करने में लगा है, इस हेतु कई सामाजिक संगठनों ने आगे आकर नेक काम में अपना सहयोग प्रदान किया है किंतु पॉजिटिविटी रेट अधिक होने के कारण लोगों को ऑक्सीजन बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से पुनः घरों पर रहने एवं लॉक डाउन के प्रयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है।