दुर्ग/ दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ने मुख्य न्यायाधिपति ,न्यायमूर्ति एम.एम.श्रीवास्तव,रजिस्ट्रार जनरल,महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय बिलासपुर,जिला एवं सत्र न्यायाधीश, व जिला कलेक्टर दुर्ग को पत्र प्रेषित कर कोविड 19 महामारी को देखते हुए जिला न्यायालय दुर्ग के आवश्यक कार्य को छोड़कर शेष न्यायिक कार्यो को 15 से 30 अप्रैल तक स्थगित रखने अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया है प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है।






कि दिनाँक 6 से 14 अप्रैल जिले में जारी लॉक डाउन के मद्देनजर आवश्यक कार्य को छोड़कर अन्य प्रकरण स्थगित रखे गए थे इस अवधि में अधिवक्ता संघ के कुल 12 सदस्य व 1 न्याययिक कर्मचारी की कोविड से अकाल मृत्यु हो गई है वही वर्तमान में दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोविड पोजेटिव होते हुए रायपुर एम्स में भर्ती है वही दो अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी भर्ती है इसके अलावा जिला अधिवक्ता संघ के 12 सदस्य कोरोना से पीड़ित होकर विभिन्न अस्पताल में भर्ती है व 30 सदस्य व 5 न्यायिक कर्मचारी होम कोरनटिन है।
पूरा जिला न्यायालय सहित दुर्ग जिला कोरोना के गंभीर संकट से जूझ रहा है यहाँ पर कोरोना पीड़ित होने पर चिकित्सालय में चिकित्सको व चिकित्सा सुविधा के अभाव में लोग दम तोड़ रहे है इन परिस्थितियों में न्यायालय का सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ होने से समस्या बढ़कर गंभीर महामारी का रूप ग्रहण कर लेगी जिला न्यायालय में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ न्यायिक कर्मचारियों की मृत्यु होने व कोरोना संक्रमित होने से अधिवक्ताओ व न्यायिक कर्मचारियों में गंभीर भय व्याप्त है, परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल तक आवश्यक कार्य को छोड़कर अन्य न्यायिक कार्य स्थगित रखा जाए मांग करने वालो में संघ के सचिव रविशंकर सिंह,प्रकाश धन्डोरे, पूजा मोंगरी,किशोर यादव,संतोष देवांगन,आशीष सूर्यवंशी, रविशंकर मानिकपुरी,आलोक सारस्वत,अजय शर्मा,अमर जैन,विजय सोनकर,बजरंग श्रीवास्तव,किरण गुप्ता शामिल है यह जानकारी अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज़ ने दी है।