दुर्ग/ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और अब एक नया मोड़ ले रहा है। घटना दुर्ग रेल्वे स्टेशन के पास की है। दो दिन पूर्व एक अज्ञात महिला को उसके परिवारजनों के द्वारा कोरोना टेस्ट कराने के नाम पर शहर दुर्ग ले आए।







स्टेशन के पास छोड़ आई डी भी ले गए परिवार
स्टेशन के पास बुजुर्ग महिला को रोते बिलखते देख भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री नितेश साहू और राहुल पाटिल ने देखा और पीने को पानी और बिस्किट दिया तब महिला ने आपबीती सुनाई थी।कि कैसे परिवारजनों के द्वारा आधार कार्ड लेकर कोरोना जांच के नाम पर शहर लेकर आए और यहाँ छोड़कर आने की बात कहकर चले गए फिर नही आए।

आज उक्त महिला वही पर बेसुध पड़ी थी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। जिसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दिया गया है।मामले को लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस उलझनों में क्षेत्र किस थाने का मोहन नगर या जीआरपी।
आगे…