भाजपा के नेता प्रतिपक्ष और पार्षद कहि नजर नहीं आ रहे है वार्ड के लोगों की मदद के लिए घरों में बैठकर कर रहे है राजनीति






दुर्ग/ पूर्व महापौर आर एन वर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी किसी एक प्रदेश या किसी एक देश की समस्या नही है,बल्कि एक वैश्विक आपदा है, ऐसी विपदा की घड़ी में भी भाजपा के नेताओं द्वारा प्रदेश में सिर्फ ब्यान बाजी कर ओछी राजनीति किया जा रहा है जो दुर्भाग्य जनक है।
रेत उत्खनन नियमविरुद्ध तो कमीशन 2000 किस बात का – ठेकेदार के गुर्गे
प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं द्वारा चाहे वे पूर्व मुख्य मंत्री हो, चाहे वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हो, चाहे वे भाजपा के सांसद गण हो,प्रदेश में व्याप्त कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए अथवा प्रदेश की जनता की राहत के लिए केंद्र सरकार से जो सुविधा एवम सहायता मिलना चाहिए उस दिशा में कुछ भी मांग प्रदेश के लिए समय में नही किये ,सिर्फ बयान बाजी करते रहे और अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे।क्या जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका कोई जिमेददारी नही बनता है?
सरकारी काम की आड़ में 4000 रुपए में लोडिंग कर बेचा जा रहा है रेत। जिले में बल नही।खनिज इस्पेक्टर कोविड पॉजिटिव
प्रदेश के भाजपा के शीर्ष नेता गण बताएं कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए महामारी और विपदाओं के नियंत्रण के लिए उनके द्वारा एक भी उनके द्वारा क्या मांग केंद सरकार से किया जा कर काम कराया गया? भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में सिर्फ टिका महोत्सव मना कर अपने दायित्व से मुक्त हो गए।
आर एन वर्मा ने कहा है कि प्रदेश की जनता देख रही है कि मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल एवम उनके सरकार के सभी लोग पूरे संवेदनशीलता एवम संजीदगी से आम लोंगों एवम सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले कर अपने सरकार की संसाधनों से कॅरोना से निपटने का प्रयास किया जा रहा है।ऐसे विपदा के समय में दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सार्थक सहयोग की दिशा में प्रयास करे नेता गण।।