बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने शादी के दूसरे दिन ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। नवविवाहिता ने आख़िर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा के निवासी महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद का की शादी ग्राम लोण्डी के युवती उमेश्वरी निषाद से 28 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था। फिलहाल दल्लीराजहरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



रिसेप्शन के कुछ घंटों बाद मातम में बदली खुशियां
पूरा परिवार नई बहू लाने की खुशियां मना रहा था लेकिन परिवार की सारी खुशियां चंद घंटों में मातम में तब्दील हो गई। जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। जब सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में जाकर देखा तो फांसी के फंदे में झूलती मिली।
बालोद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.आर.पोर्ते ने मीडिया को बताया कि युवती के घर वाले चौथा लेकर आए हुए थे और वह उनके साथ सोई भी थी। लेकिन, पता नहीं किन कारणों से उसने खुदकुशी की है। फिलहाल दोनों पक्षों से बयान लिया जाएगा और बयान के बाद अगर किसी प्रकार से युवती को प्रताड़ित करना पाया जाएगा, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव के पास किसी प्रकार कोई सोसाइडल नोट नहीं मिला है।