कबीरधाम/ कोरोना संक्रमण के चलते कबीरधाम जिले में 6 मई तक टोटल लॉकडाउन है। पॉजिटिव आने पर ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान अकेले मरीजों को कई तरह के मानसिक अवसाद से गुजरना पड़ रहा है। मरीजों को अवसाद से बचाने के लिए सहसपुर लोहारा टीआई अनिल शर्मा ने संबल अभियान शुरु किया है।






अभियान के तहत पुलिस होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को प्रेरणादायक किताबें उपलब्ध करा रही है। थाने से मरीजाें को कॉल कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। ताकि आइसोलेशन के दौरान मरीजों का जो अकेलापन है, उसे दूर किया जा सके। उन्हें नियमित दवा लेने और स्वास्थ्यगत परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लेने समझाइश दी जा रही है। साथ ही मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्हें गुड़-चना के पैकेट भी उपलब्ध करा रहे हैं।
कबीरधाम पुलिस की महिला सेल के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया गया है। स्टाफ तख्ती लेकर लॉकडाउन का पालन करने अपील कर रहा है। लॉकडाउन में लोगाें को अवेयर करने के लिए महिला सेल प्रभारी रमा कोष्टि ने अभियान शुरु किया है। चौक-चौराहों पर तख्ती में लिखे संदेश के जरिए महिला सेल की टीम लोगों को लॉकडाउन का पालन करने अपील कर रही है।
सीमा पर तैनात जवानों का एसपी ने बढ़ाया मनोबल
कोरोना के मद्देनजर मप्र- छग बॉर्डर को सील किया गया है। चिल्फी में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बॉर्डर का निरीक्षण किया। बाॅर्डर पर लगे बैरिकेड पर ड्यूटी में तैनात जवानों से मिले। उनका मनोबल बढ़ाते हुए संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने कहा। मास्क पहनने, हाथों में ग्लब्स का उपयोग करने व सावधानी बरतने के लिए सलाह दी। इस दौरान चिल्फी टीआई रमाकांत तिवारी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।