रायपुर तहसील कार्यालय के कमरा नंबर 12 का ताला तोड़कर चोर कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर समेत 50 हजार से ज्यादा सामान ले गए है। वहां कई गोपनीय फाइल रखी थी। हालांकि किसी भी दस्तावेज के चोरी की शिकायत नहीं हुई है। गोलबाजार पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।






पुलिस ने बताया कि तहसील कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर है। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह दफ्तर नहीं आ रहा था। इसी दौरान लॉकडाउन लग गया। शुक्रवार सुबह उसके साथी स्टाफ ने फोन पर बताया कि कमरा नंबर 12 का ताला टूटा हुआ है, जहां वह बैठता है।
सूचना मिलने पर वह तहसील पहुंचा। वहां रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर समेत अन्य सामान गायब है। पुलिस को शक है कि दीवार फांदकर चोर भीतर आए। चोरों ने एक ही कमरे को निशाना बनाया है। तहसील में चौकीदार रहता है, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी। तहसील में चोरी से हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि कई सरकारी फाइलें रखी हुई है।