दुर्ग/ दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के तट पर ग्राम पीपरछेड़ी में नियमविपरित चल रहे रेत उत्खनन पर आज कलेक्टर दुर्ग शर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर दुर्ग एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए सील कर दिया।







रेत उत्खनन नियमविरुद्ध तो कमीशन 2000 किस बात का – ठेकेदार के गुर्गे



ज्ञात हो कि जवाला एक्सप्रेस न्यूज लगातार नियमविपरित रेत उत्खनन के समाचारों को सामने ला रहा था और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था।
आज मामले में कलेक्टर दुर्ग ने संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
समाचार लिखे जाने तक दो पोकलेन सहित अन्य वाहनों पर कार्यवाही की जा रही थी।
सरकारी काम की आड़ में 4000 रुपए में लोडिंग कर बेचा जा रहा है रेत। जिले में बल नही।खनिज इस्पेक्टर कोविड पॉजिटिव