दुर्ग/ ऋषभ ग्रीन सिटी के कॉलोनी वासियों ने भारती कॉलेज में बने कोविड-19 के द्वारा मेडिकल वेस्ट पीपी किट खुले में फेंके जाने की शिकायत दुर्ग कलेक्टर, महापौर धीरज बाकलीवाल से किया।







ऋषभ कॉलोनी वासियों ने बताया कि भारती कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन कोविड सेंटर से निकलने मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंका जा रहा है। जिससे ऋषभ ग्रीन सिटी के निवासी रीत है भयभीत हैं जिसके चलते उन्होंने कलेक्टर और महापौर से कार्यवाही की गुजारिश की मांग किया है।