आम आदमी पार्टी दुर्ग शहर अध्यक्ष डॉ एस के अग्रवाल ने आज कहा कि दिल्ली सहित देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है । कोरोना के बेकाबू हो रहे मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति है, इसे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है कि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी, ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके ।



आम आदमी पार्टी दुर्ग अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति से रोजाना बेसिस पर कमाने वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आटो और टैक्सी चालकों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं । ऐसे में केजरीवाल जी का यह एलान उन्हें बड़ी राहत दे सकता है ।
पिछली बार लॉकडाउन में दिल्ली सरकार ने करीब 1 लाख 56 हजार ऑटो और टैक्सी चालकों की मदद की थी ।
आम आदमी पार्टी दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष राजीव पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी लगातार लॉकडाउन लग रहा है, यहां भी ऑटो और टैक्सी चालकों की मुश्किलें बढ़ गई है । दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की तर्ज पर भूपेश सरकार को भी छत्तीसगढ़ में ऑटो और टैक्सी चालकों की 5 हज़ार की आर्थिक सहायता देनी चाहिए ताकि इनकी भी ज़िन्दगी इस लॉकडाउन में सही तरीके से चल सके ।
वरिष्ठ सदस्य उमेश उपाध्याय जी ने मांग की कि उड़ीसा की तरह छत्तीसगढ़ में भी पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा मिले, उनका 50 लाख का बीमा हो और उनका भी प्राथमिकता पर टीकाकरण हों
दुर्ग शहर सचिव सोनू यादव ने मांग की कि सहायता राशि के हकदार प्राइवेट बसों के ड्राइवर और कंडक्टर भी है, जो कि बसों के बंद होने के कारण बेरोजगार हो गए है।
जहां तक राशन की बात है कि सरकार 2 माह का राशन मुफ्त देगी, लेकिन जमीनी स्तर पर यह दिखाई नही पड़ रहा है। पीडीएस की दुकानों पर लंबी लाइन लगती है, और कोराेना सुरक्षा को अंगूठा दिखाया जा रहा है, यह बात छात्र नेता पंकज चतुर्वेदी ने कही।