दुर्ग/ लॉक डाउन के दौरान खुले सरदार ढाबा में दोस्तों के साथ खाना खाने गए युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई। पुलिस एफआईआर में प्रार्थीयो के द्वारा सरदार ढ़ाबा में शराब पीने खाने की बात कही गई है । ज्ञात हो कि लॉक डाउन में दुर्ग जिले में शराब दुकाने बंद है। लेकिन हाइवे पर ढाबो में आसानी से उपलब्ध हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी सतनाम और उसके दोस्तों के साथ ढाबा में खाना खा रह थे तभी अचानक कुछ युवक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । जिसमे सरदार ढ़ाबा के लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आई। मारपीट करने वाले युवक नशे में होने की बात सामने आया जिनके द्वारा वहाँ पर मौजूद कार के शीशे तोड़ फोड़ कर दिया।
पुलिस ने शांति नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी सतनाम सिंह की शिकायत पर धारा 294,323,34,427,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। तो दूसरी तरफ निशांत सिंह खैरा की रिपोर्ट पर सतनाम सिंग और उनके साथियों पर अपराध दर्ज किया गया है






जैसा कि हाइवे पर सूत्र बताते हैं लॉक डाउन के दौरान ढाबा पहुचते है युवाओं और युवतियों की टोली जो देर रात तक खाना खाने के साथ मौज मस्ती करते हैं। और थोडा सा ज्यादा पैसा देने पर नशे अवैध सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
जिसके चलते आए दिन अपराध होते रहता है।
सरदार ढाबा में जिन युवकों ने हंगामा किया था उन सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
राजेश बागड़े
थानाध्यक्ष
सिटी कोतवाली दुर्ग