बेमेतरा -कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेरला के ग्राम परपोड़ा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।



ग्राम परपोड़ा के प्रभारी अधिकरी नायब तहसीलदार पौरस वेंताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप ठाकुर होंगे।