दुर्ग/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और दुर्ग के विधायक अरुण वोरा,के मार्गदर्शन में एवं पूर्वी,पश्चिमी व उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष राजकुमार पाली, राजकुमार साहू व महीप भुवाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय थाना मोहन नगर दुर्ग थाना प्रभारी को एफ आई आर दर्ज करने बाबत ज्ञापन सौंपा गया।




यह ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, प्रवक्ता संदीप पात्रा सहित भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया है जिसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के उक्त पदाधिकारियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा आईटी की धारा आईपीसी की धारा/आई टी धारा (आई पी सी प्रासंगिक धारा – 124, 153,295,298, 499,503, 504,505 के तहत अपराध दर्ज करने ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है।
एफ.आई;आर.दर्ज करने बाबत ज्ञापन देने वालों में अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली,महिप भूवाल, अनिस रजा, संदीप श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा मौजूद थे।