जिन पर जिम्मेदारी सौंपी वही बंटाधार करने में जुट गए।









पार्षद की नही हुई सुनवाई शिकायत पर
पार्षद नरेन्द्र बंजारे ने कीड़े मकोड़े युक्त सूखा राशन बदलकर दूसरा देने की बात कही तो मौके पर मौजूद ठेकेदार बताने वाले संजय शर्मा ने बताया कि बदल कर सूखा राशन नही दिया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश है जो है वही लेकर जाना होगा।



दुर्ग/ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में मध्यान भोजन योजना लागू किया गया था जिसमें स्कूलों में प्राथमिक स्कूल और पूर्व प्राथमिक स्कूलों में पोषण व पोष्टिक भोजन दिया जाना है जिससे बच्चे स्वस्थ रहे और उनकी स्कूल आने में रुचि बढ़ेगी । जिसके तहत गर्म भोजन, जिसमे दाल चावल हरी सब्जियां,आचार, पापड़, फल्ली पापड़ी आदि शामिल है।
कोरोना के चलते लॉक डाउन में सुखा राशन देने का आदेश किया था छत्तीसगढ़ सरकार ने।
लॉक डाउन के कारण सभी स्कूलों में ताला बंद है ऐसे हालात में बच्चों को सुखा राशन दिए जाने का आदेश भूपेश बघेल सरकार ने दिए थे। जिसमें प्राथमिक स्कूल: प्रति छात्र चावल 4 किग्रा, दाल 800 ग्राम, आचार 250 ग्राम, सोयाबड़ी 400 ग्राम, तेल 200, नमक 250 ग्राम देंगे।
पूर्व माध्यमिक स्कूल: प्रति छात्र चावल 6 किग्रा, दाल एक किलो 200 ग्राम, आचार 400 ग्राम, सोयाबड़ी 600, तेल 300 ग्राम दिया जाना था।
जिन पर जिम्मेदारी सौंपी वही बंटाधार करने में जुट गए।
मिलडे की जगह सूखा राशन वितरण की जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग और स्थानीय नगरीय निकाय को सौपी गई थी। उनके द्वारा पूरे सिस्टम को ठेकेदारों को सौप दिया है जिसके तहत महिला स्व सहायता समूहों की आड़ में राजनीतिक और उन से जुड़े लोगों को ठेका दिया गया है जिस पर जिला शिक्षा विभाग और स्थानीय निकाय का कोई नियंत्रण नहीं है।
दुर्ग के स्कूलों में कीड़े मकोड़े युक्त दाल और आचार मिला सूखा राशन में
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 5 गया नगर स्कूल में मध्यान भोजन की जगह सूखा राशन बाटा जा रहा था जिसमें दिए जाने वाले सामग्रियों में दाल और आचार पर कीड़े बिलबिला रहे थे । जिसकी शिकायत पालक के द्वारा वितरण करने वाले शिक्षकों से किया गया था। जिस पर मौजूद शिक्षकों के द्वारा जैसा आया है वैसा ही है सभी लोग ऐसा ही ले जा रहे हैं लेना है तो लो जैसी धमकी भरी रौबदारी दिखाते हुए कहा गया।


शिकायत लेकर लोग पार्षद नरेन्द्र बंजारे के पास पहुँचे।
वार्ड पार्षद नरेन्द्र बंजारे के पास कुछ बच्चों के माता पिता कीड़े मकोड़े युक्त सूखा राशन लेकर पहुचे।
पार्षद की नही हुई सुनवाई शिकायत पर
पार्षद नरेन्द्र बंजारे ने कीड़े मकोड़े युक्त सूखा राशन बदलकर दूसरा देने की बात कही तो मौके पर मौजूद ठेकेदार बताने वाले संजय शर्मा ने बताया कि बदल कर सूखा राशन नही दिया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश है जो है वही लेकर जाना होगा।
शिक्षा विभाग ने कहा गुणवत्तायुक्त सूखा राशन वितरण कर रहे हैं
जिला शिक्षा विभाग के वीके राव ने कहा कि सूखा राशन वितरण करने से पहले पैकिंग के समय और वितरण के समय फ़ोटोग्राफ़ लिया जाता है। जो सूखा राशन गया नगर स्कूल में दिया जा रहा है गुणवत्तायुक्त है।
महिला स्व सहायता समूह को मिला है सूखा राशन वितरण का कार्य जिसकी अध्यक्ष गिरजा शर्मा बताया गया है । सूत्र बताते हैं कि करीब 17 स्कूलों में मिलडे सफ्लाई का कार्य इनके ग्रुप के समूहों को मिला है और साथ दुर्ग नगरीय निकाय के स्कूलों के स्कूल यूनिफॉर्म वितरण का कार्य करते हैं।