राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युंका ने मनाया सेवा दिवस
अंतिम व्यक्ति का ध्यान रखना राजीव जी का स्वप्न






दुर्ग/ भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व.राजीव गाँधी के पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मानते हुए युवा कांग्रेस ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को राशन किट साबुन एवं मास्क सेनेटिज़ेर बाँट कर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यूथ कांग्रेस सेवा दिवस के रूप में जरूरतमंदों को अनाज एवं राशन वितरण का कार्यक्रम कर रही है।
राजीव जी आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा होने के साथ ही अंतिम तबके के लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाने की दूरदर्शी सोंच वाले नेता थे। उनके आदर्शों पर चलते हुए युवा कांग्रेस भी कोविड संक्रमण के कठिन दौर में किए गए लॉक डाउन से रोजी रोटी में आ रही समस्या के बीच जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़े रहने का छोटा सा प्रयास कर रही है।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसर प्रदेश महासचिव संदीप वोरा के मार्गदर्शन में दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष आयुष शर्मा एवं आहिवारा विधानसभा अध्यक्ष अमन सिंग और प्रदेश सचिव ज़ुल्फ़िकार एवं ज़िला महामंत्री गौरव उमरे के संयुक्त नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया।

यु.का. ने आमजनों एवं समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के जरूरतमंद की मदद कर के ही कोरोना महामारी के दौर से इंसान एवं इंसानियत की सुरक्षा संभव है। जिसमें विशेस रूप से राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद उपस्थित हुए व साथ ही प्रदेश सचिव अनूप वर्मा,सह सचिव विद्या यादव,ऐनी पीटर,मोहित वालदे,अमन दुबे,उत्कर्ष उज्ज्वने,शशांक बैस,आमिर हमज़ा,गौरव सिंग,महमूद कुरेशी,शुभम रत्नाकर,बाशिद नदीम,चिराग़ शर्मा,तनिश जैन,गौरव गोले,अखिलेश,सुरेश सोनी एवं अन्य उपस्थित थे ।