, धरने में बैठे नेताओ को टी आईं ने हाथ जोड़कर कहा आपके खिलाफ कोई मामला नहीं वापस जाए



दुर्ग/ टूल किट मामले को लेकर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री ड्रॉ रमन सिंह एवम प्रवक्ता संबित पात्रा पर झूठा fir दर्ज की जाने मुद्दे को लेकर आज भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवम राज्यसभा सांसद सरोज पांडये के नेतृत्व में दुर्ग थाना सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठकर प्रशासन को चुनोती देकर कहा कि हमे भी गिरफ्तार करे ,ताकि पता चले कांग्रेस सरकार मे जनता को पता चले किस प्रकार झूठे प्रकरण में फसाया जाता है।

किंंतु थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर कहा आप लोगो के खिलाफ कोई मामला नहीं वापस जाए कोविड नियम का पालन करते हुए इस दौरान पूर्व विधायक एवम प्रदेश भाजपा व्यपारिक प्रकोष्ठ के संयोजक लाभचंद बाफना , प्रदेश मंत्री उषा टावरी ,जिला अध्यक्ष डॉ शिव तमेर ,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्रकार आदि उपस्थित थे
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के गम्भीर संकटकाल मे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर कोरोना के नए वैरियंट को मोदी वायरस को इंडिया वायरस का नाम देकर एक साजिश के तहत शोसल मीडिया मे टूल किट बनाकर वायरल कर के न केवल देश मे बल्कि विदेशों मे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छबि खराब करने की अभियान चलाया गया ।
ट्रांसपोर्ट को पैसा दो तो होगा उचित मूल्य दुकान में भंडारण,गरीब हितग्राहियों को मई व जून मुफ्त चावल योजना फ्लॉप
ताकि केंद्र की भाजपा मोदी सरकार बदनाम हो ,किंतु इस साजिश का भंडाफोड़ होते छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राहुल गांधी के इशारे पर इस मामले को झूठा मोड़ देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर झूठा fir दर्ज किया गया जिसे यह मामला गरमा गया ,एवम आक्रोशित होकर पूरे प्रेदेश मे भाजपा नेता अपने अपने घर मे धरना प्रदर्शन किया एवम आज जिला स्तर पर पार्टी के शीर्ष नेता ने थाना परिसर में धरने पर बैठकर अपनी ग्रिप्तारी देने प्रशासन को चुनौती दिया ।
कीड़े मकोड़े युक्त,सूखा राशन दाल और आचार बाटा जा रहा था दुर्ग के इस स्कूल में
इस अवसर भाजपा ,भाजयुमो के सदस्य भी थाना परिसर पर नारे बाजी किया ,एवम मंडल स्तर पर भी थाने में बैठने की घोषणा कीधरने पर बैठे राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडये ने कहा कि ढाई साल के भूपेश सरकार के कार्यकाल में जनता बेहद परेशान हो गई है ,एवम कोरोना महामारी से हजारों लोगों जनता को अपने प्राण गवाने पड़े ,आज भी हजारों लोगों जीवन बचाने संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार आज भी दवा एवम सुविधा उपलब्ध नही करा पा रहे है।
तथा वैक्सीन भी उपलब्ध नही करवा पा रहे है एवम उनकी कमियों को उजागर करने वालो पर झूठा fir दर्ज कराकर जनता के ध्यान बाटने का प्रयास कर रही है ।
इस अवसर परप्रदर्शन करने जिला महामंत्री ललित चंद्रकार, उपाध्यक्ष संतोष सोनी ,कांतिलाल जैन ,मंत्री दिनेश देवांगन ,मनोज मिश्रा ,कांतिलाल बोथरा ,मीडिया प्रभारी ks चौहान ,राजा महोबिया मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ,लुकेश बघेल , राहुल पंडित, संदीप भाटिया ,मनोज टावरी ,विजय ताम्रकार, तेखन सिन्हा, राहुल दीवान ,प्रशान्त जोशी ,वरुण जोशी,अजित वैद ,राकेस सेन ,हरीश चौहान ,गौरव शर्मा ,जितेंद्र साहू ,गयात्री वर्मा, कुमुद बघेल , मीना निषाद ,एवम उपस्थित थे