दुर्ग/ प्रदेश युवा कांग्रेस के चेयरमैन (आई टी & सोशल मीडिया) व प्रदेश सचिव श्री अनुप वर्मा ने प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,11,111 रुपए (एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह) रुपए दान किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी लोगों से अपील की थी कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में इस महती टीकाकरण अभियान के लिए सहयोग राशि प्रदान करें।




ताकि जल्द से जल्द इस करोना संक्रमण से प्रदेश को मुक्त किया जा सके इसी अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए और प्रेरित करने के लिए प्रदेश आईटी सेल के चेयरमैन व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनूप वर्मा ने अपना सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की वह आगे आएं और बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान को तेजी लाने के लिए अपना योगदान दे।
कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से सहायता कोष का चेक मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल जी, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा जी, मनीष बंछोर जी व निज सहायक चंद्रवंशी जी की उपस्थिति में प्रदान की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी अनुप वर्मा के इस पहल की सराहना की व धन्यवाद दिया।
अनूप वर्मा के इस कार्य की प्रशंसा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा जी, सह-प्रभारी एकता ठाकुर व आईटी सेल के छत्तीसगढ़ इंचार्ज के.के शास्त्री ने भी की और इसी प्रकार सभी कार्यकर्ताओं से भी जनहित के कार्य के लिए आगे आने की अपील की।