एस.पी. के निर्देश पर अंडा पुलिस ने किया बैंकों का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट – यूसुफ चौहान






अंडा/ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन मेंअंडा थाना क्षेत्र के बैंकों का अंडा पुलिस ने औचक निरीक्षण किया.जिला दुर्ग में अनलाक के दूसरे दिन आमजनों के लिये बैंको के खुलने एवं कामकाज सुरू होने पर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जुटने लगी है।
जिस पर अपराधिक तत्वों द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है.इस पर रोक लगाने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर समस्त बैंकों का निरीक्षण कर बैंक में उपस्थित होने वाले सभी लोग चाहे बैंक के अंदर हो बाहर हो उनसे कारण सहित जानकारी ली गयी।

सभी बैंकों में जाकर बैंक मैनैजर से बैंक सुरक्षा से संबंधित मापदंडों की जानकारी लेकर गार्ड सुरक्षा व अन्य की जानकारी चेक कर सेफ्टी आडिट किया गया.अकस्मात बैंक चैकिंग पर अंडा थाना प्रभारी श्रुतिसिंह व पुलिस जवान शामील थे.जिनके द्वारा इस क्षेत्र के सभी बैंक परिसरों का सिक्योरिटी चैक अप करें सेफ्टी आडिट किया गया.