रिपोर्ट-अशोक अग्रवाल






ज्वाला एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर आज तीनो स्कूलों के प्रधान पाठक की उपस्थित में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक ने ग्राम मचांदुर में बैठक ली
ग्राम मचांदुर में खराब सूखा राशन वितरण किया गया, पालको की शिकायत पर सरपंच उपसरपंच पहुंचे स्कूल, राशन को बदलवाया
जिसमे ग्राम पँचायत मचांदुर के सरपंच दिलीप साहू, उप सरपंच गजेंद्र सिंह सहित अनेक पंच उपस्थित थे, खराब राशन वितरण करने वाली कॄष्णा स्व सहायता समूह को भी बैठक में बुलाया गया था स्व सहायता समूह ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती नही होगी कह कर मांफी मांगी गई।
कीड़े मकोड़े युक्त,सूखा राशन दाल और आचार बाटा जा रहा था दुर्ग के इस स्कूल में
सुखा राशन वितरण में गड़बड़ी पर जाँच टीम ने पहुँचकर जाँच किया जिसमें गलती स्वीकार किया मध्यान भोजन संचालक को जाँच टीम ने कहा की दुबारा गलती होने पर कार्यवाही किया जायेगा बैठक में पंच वीरेंद्र कुमार साहू बैशाखू राम साहू पूर्णिमा साहू महेश साहू युगलकिशोर साहू गीतुराज साहू खेमलता गोस्वामी अंजू दुलारी बाई पाठक मनीष साहू सहित पालकगण अधिक संख्या में उपस्थित रहें।
